गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार दोपहर को ही उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृहमंत्री के साथ एक बैठक की थी. वहीं, कांग्रेस के दो अन्य विधायक शैलेष परमार और गयासुद्दीन शेख को क्वारनटीन किया जाएगा. कांग्रेस के ये विधायक भी मंगलवार को सीएम रुपाणी के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे. अब सीएम रुपाणी को भी एहतियातन क्वारनटीन किए जाने की बात कही जा रही है.