हमारे देश में कोई नागरिक जेल में बंद हो तो वो वोट देने उस दौरान बाहर नहीं आ सकता. कोई जनप्रतिनिधि दो साल से ज्यादा सजा पाए तो सजा पूरी होने के छह साल बाद तक चुनाव नहीं लड़ सकता लेकिन हत्या-रेप में दोषी राम रहीम बीस साल की जेल की सजा पाकर परोल पर बाहर आए तो उसी से नेता वोट के लिए आशीर्वाद ले सकते हैं. पहले ये हरियाणा के नेताओं में देखा गया. अब हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री राम रहीम के आगे हाथ जोड़कर नमतस्तक होने पहुंचे हैं. श्वेता सिंह के साथ 10तक में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.