ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर ASI की रिपोर्ट आज सामने आ गई है. जीपीआर सर्वे पर ASI ने कहा-यहां पर एक बड़ा भव्य हिन्दू मंदिर था, यानी मस्जिद के पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था. बताया गया है कि 32 ऐसे शिलालेख मिले हैं जो पुराने हिंदू मंदिरों के हैं. देखें ASI की सर्वे रिपोर्ट में और क्या-क्या दावे किए गए हैं.