किसी भी राष्ट्र की पहचान उसके नागरिकों और उसके राष्ट्रीय ध्वज से होती है. राजनीति के लिए पार्टियों का अलग झंडा होता है. राष्ट्र के ध्वज से राजनीति नहीं की जाती है लेकिन हमारे देश में आजादी के 75वें वर्ष का अमृत उत्सव मनाने के बीच नागरिकों के मुद्दों को भुलाकर राष्ट्र ध्वज तक को राजनीति के पोल पर राजनीतिक दलों ने चढ़ा दिया है. देखें पहली दस्तक राष्ट्रीय ध्वज पर राजनीति का रंग चढ़ाने वालों के खिलाफ जिन्होंने जनता के असली मुद्दे को भुलाकर तिरंगे पर अपना राजनीतिक रंग चढ़ाना चाहा है. देखें ये वीडियो.
In the midst of celebrating the Amrit Mahotsav of 75th year of independence in our country, forgetting the issues of citizens, political parties have raised the national flag to the pole of politics. Watch this video to know more.