आज दो अक्टूबर है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन. सारा देश ही नहीं, दुनिया उनको विनम्र श्रद्धांजलि दे रही है. जिस गांधी ने दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया और बेटियों को अधिकार के लिए लड़ना सिखाया, उनकी बराबरी की पैरोकारी की, आज उनके ही देश में दरिंदे ना जाने किस-किस भेष में घूम रहे हैं. हाथरस के गांव में एक बेटी के साथ जो कुछ हुआ, वो समाज पर, सिस्टम पर और सत्ता की सियासत पर बड़े सवाल उठा रहा है.