हाथरस कांड के आज 25 दिन हो गए और हाथरस की पीड़िता बिटिया की मौत के दस दिन. लेकिन इंसाफ की पुकार आज भी वैसे ही उठ रही है. चाहे पीड़िता का परिवार हो या आरोपी का, दोनों ही इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. आजतक पर आज आप आरोपी और पीड़िता दोनों के परिवार को एक साथ सुनिए. उनके सवाल उनके जवाब और इंसाफ की उनकी पुकार. देखिए 10 तक.