पूर्वी लद्दाख में पोंगोंग त्सो में डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बाकि इलाकों में इस प्रक्रिया को कैसे शुरू किया जाए उसे लेकर दसवें दौर की बातचीत हो चुकी है. चीन गलवान की लड़ाई का कथित विडियो रिलीज कर चुका है. अपने चार सैनिकों के मारे जाने की बात कुबूल चुका है. आखिर क्या वजह है कि चीन का चाल चरित्र चेहरा बदला बदला सा दिखने लगा है. सुधरने की कोशिश करते चीन की इनसाइड स्टोरी क्या है? ये भारत के लिए लगभग एक जंग जीतने जैसी कामयाबी है. दरअसल चीन ने भारत को कम करके आंका था. उसे समझ में आ गया है कि भारत उसकी उम्मीद से अधिक शक्तिमान है. ये भारत का भय ही है, कि चीन के मन में प्रीत जगी है. चीन के उल्टे कदम हटने का पहला कारण है भारतीय सेना का शौर्य. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.