गवलाम हो या पैंगोंग त्सो झील, हर जगह हिंदुस्तान की सेना अपने एक एक जर्रे पर तैनात है. चीन की धोखा के खिलाफ वो पूरी तरह तैयार है. ये बात बता रही है कि 1962 से 2020 के बीच 58 साल का लंबा समय गुजर चुका है और इन दिनों में भारत ने अपनी ताकत बहुत बढ़ा ली है. देखें सीमा विवाद पर ये एपिसोड.