पिछले साल LAC पर भारत और चीन के बीच टेंशन का माहौल है. बीच में स्थितियां कुछ संभली थी, लेकिन चीन ने फिर से LAC पर फिर से अवैध गतिविधियां शुरू कर दी है. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और चीन की हर नापाक एक्शन का मुंहतोड़ का जवाब दे रही है. जिसकी वजह से शी जिनपिंग का जश्न बेकार होता जा रहा है. दरअसल चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना के 100 साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. लेकिन भारतीय सेना की बहादुरी, चीन के रंग में भंग डाल दिया है. देखें वीडियो.