लद्दाख में चीन की गुस्ताखियों का करारा जवाब हिंदुस्तान दे रहा है. आज से दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ है, लेकिन भारत ने तय कर लिया है कि बात भी करेंगे मगर धोखेबाजी करने वाले चीन को मात भी देंगे. इसीलिए एलएसी पर 10 से 12 हजार सैनिकों की टुकड़ी जमी हुई है.