आज आपको आम आदमी को सुरक्षित सफर का अधिकार दिलाने के लिए दस्तक देनी है. हमारे देश की ज्यादातर आबादी सड़क, रेल और पुल के जरिए सफर करती है लेकिन जब पुल ढहने लग जाएं, पटरी पर ट्रेन पलटने लग जाए, सड़क के गड्ढे जानलेवा बन जाएं तो जरूरी है कि दस्तक दी जाए. सईद अंसारी के साथ देखिए 10तक.