क्या भारत को वाकई कुलभूषण जाधव मामले में कांसुलर एक्सेस मिल जाएगा. ये सबसे बड़ा सवाल है, क्योंकि पाकिसातन के भीतर का सच यही है कि कुलभूषण जाघव को राजनयिक मदद अगर पाकिस्तान देने देगा तो पाकिसातान के भीतर की पोल पट्टी दुनिया के सामने आ जाएगी, और पाकिस्तान के भीतर का सच आंतक, सेना और आईएसआई से कैसे जुड़ा हुआ है इसके लिए चंद घटनाओं को याद कर लीजिए.