उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस चर्चा में है. इसकी वजह थाने में एक नौजवान की संदिग्ध मौत है. अल्ताफ नाम के इस पीड़ित पिता का कहना है कि उसने पुलिस पर भरोसा करके अपना बेटा अफसरों को सौंपा लेकिन वर्दी ने उनके भरोसे को चूर चूर कर दिया. पुलिस का मकसद लोगों में न्याय के प्रति विश्वास जगाना है. वहीं, कासगंज मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. ओवैसी पूछ रहे हैं कि गोरखपुर के मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री मिल सकते हैं तो वो इस मामले में कहां हैं? अखिलेश कहां हैं? बाकी नेता कहां हैं? इस पर देखें दस्तक.