आज लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार देश भर में थम गया. अब 1 जूनको आखिरी चरण के मतदान का और फिर 4 जून को चुनाव के नतीजों का दिन है. देश में चुनाव प्रचारलंबा चला, जिसमें सबने अंतिम चरण तक पूरी ताकत लगाकर प्रचार किया है. अब प्रचार की मेहनत का रिजल्ट किसे करेगा पास? देखें दस्तक.