एक बहुत अच्छी योजना की गैस महंगाई कैसे निकाल देती है, इसकी जमीनी हकीकत आजतक के संवाददाता आपको दिखाने जा रहे हैं. योजना का नाम है- उज्जवला योजना. गरीब महिलाओं को लकड़ी-कंडे-उपले के धुएं में खाना बनाने से बचाकर सेहत का एलपीजी कनेक्शन देने वाली योजना. लेकिन जब महंगाई ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाए, तो कैसे गरीबों के घरों में दोबारा चूल्हे के धुएं ने एंट्री की है. ये एक ऐसी योजना है, जिसमें हमेशा लक्ष्य को तय वक्त से पहले हासिल किया गया और इसके फायदे भी देखे गए. फिर क्यों चूल्हे की हुई एंट्री, देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.