यूपी के बुलडोजर वाले मॉडल के खिलाफ सवाल उठ रहे हैं. बुलडोजर... जिसे अन्याय के खिलाफ न्याय का प्रतीक बनाने की भरपूर कोशिश हुई. लेकिन उसी बुलडोजर के खिलाफ अब सरकार के मंत्री सवाल उठाने लगे हैं. सवाल इसलिए क्योंकि अब लखनऊ में कुकरैल के किनारे रहने वाले दो हजार घरों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई का डर सामने आया. देखें दस्तक.