मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. आरोप लगने लगा कि धीमा जहर मुख्तार अंसारी को दिया गया, जिसने जान ली. इसकी जांच हो रही है. लेकिन मुख्तार अंसारी खुद कैसे एक धीमा जहर था. जो अपराध के दम पर फला, सियासत की रगों में बहा और फिर खौफ बनकर समाज में फैलता चला गया. देखें.