महाराष्ट्र की सत्ता के खेल में बीजेपी के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है. तड़के पौने छह बजे राष्ट्रपति शासन हटाने और आठ बजे मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद बदला राजनीतिक पारा पूरी तरह से बदल चुका है. जिन अजित पवार के दम पर बीजेपी ने ये चाल चली थी उनके हाथ में अब नेता विधायक दल की कुर्सी ही नहीं बची. शरद पवार ने ऐसी चाल चली है कि बीजेपी बेचैन हो उठी है.