आज देश का 72वां गणतंत्र दिवस है. आज किसान आंदोलन का 62वां दिन है. आज गणतंत्र दिवस की सुबह दुनिया ने भारत के लोकतंत्र की ताकत देखी. लेकिन दोपहर होते होते देश की राजधानी दिल्ली में किसानों के नाम पर इजाजत पाई ट्रैक्टर परेड ने किसानों के नाम, देश के सम्मान, राजधानी के गौरव, आम आदमी के भरोसे, लोकतंत्र की आजादी, कानून के बोध, सुरक्षा की गारंटी सबको तार-तार कर दिया. गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले जैसी हाई सिक्योरिटी वाली जगह पर उपद्रवकारी दागदार काम कर सके, क्योंकि उपद्रव करने वाले ज्यादा थे. दुनिया के हर बड़े अखबार में गणतंत्र दिवस मनाते भारत की की नहीं बल्कि भारत की राजधानी में गणतंत्र दिवस पर शर्मसार करने वाले प्रदर्शन की तस्वीरें छप रही हैं. क्योंकि किसान का नाम लेकर गणतंत्र की इज्जत बढ़ाने का भरोसा देकर निकली ट्रैक्टर परेड ने दिल्ली में शर्मनाक हालात बना दिए. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.