संसद में आज पीएम मोदी महाकुंभ पर बोलते हैं. कहते हैं कि एकता का अमृत महाकुंभ का पवित्र प्रसाद है. एकता के प्रसाद वाले बयान से चंद घंटे पहले नागपुर में हिंसा होती है. वो नागपुर जहां से खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आते हैं, जहां RSS का मुख्यालय है. उसी नागपुर में अचानक हिंसा क्यों भड़की? देखें 10 तक.