कोरोना से जंग में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों खुद सुरक्षित रहें इसके लिए सबसे जरूरी है पीपीई किट. पीपीई किट मतलब डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए सबसे बुनियादी पर्दा. लेकिन पीपीई किट के नाम पर जारी फर्जीवाड़े को देखकर आप सहम जाएंगे. बैडमिंटन कवर से किट बनाए और बेचे जा रहे हैं. मौजूदा स्थिति का फायदा पीपीई किट के कारोबारी उठा रहे हैं. घटिया पीपीई किट बनाकर हम पहुंचे मेरठ और मुलाकात की मनोज गर्ग से. मनोज गर्ग के लिए पीपीई किट वैसे ही है जैसे झंझारपुर के आदमी के लिए केमॉन आईलैंड. 10तक में देखें ऑपरेशन पीपीई किट.