बारह साल बाद पाकिस्तान से आए किसी विदेश मंत्री के तौर पर बिलाबल भुट्टो के साथ कई इत्तफाक है. बिलावल के नाना जुल्फिकार अली भुट्टो भी पहले सीधे विदेश मंत्री बने थे. बिलावल भी विदेश मंत्री बने. इत्तफाक ही है कि भारत आए बिलावल के नाना जुल्फिकार और मां बेनजीर हर बार कश्मीर-कश्मीर करते रहे लेकिन कुछ नहीं कर पाए. बिलावल ने भी कश्मीर पर बोला तो बहुत लेकिन कुछ कर नहीं पाए.