पाकिस्तान में एक बार फिर से तख्ता पलट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहली बार पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सियासी पार्टियों के साथ-साथ पुलिस ने भी बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. इमरान का सिंहासन डोलने लगा है. इमरान के मेंटर सेना प्रमुख बाजवा बेचैन हैं. पहले गुजरांवाला, फिर कराची और अब क्वेटा में पाकिस्तान की 11 विपक्षी पार्टियों ने बड़ी रैली कर इमरान खान की सत्ता को खुली चुनौती दे दी है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या इमरान का तख्तोताज क्या छिनने वाला है? पाकिस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरा देश दो ध्रुवों में बंट गया है. एक तरफ इमरान खान, बाजवा और उनके समर्थक हैं तो दूसरी तरफ देश की 11 सियासी पार्टियां और उनके समर्थक. खास बात ये है कि ये वो 11 पार्टियां हैं जो कल तक एक दूसरे के खिलाफ थीं. सेना समर्थित इमरान खान को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए एक मंच पर आ गईं हैं. देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.