इमरान खान का आज शाम पाकिस्तानी जनता के नाम पर संबोधन टल गया. आज सेना प्रमुख और इमरान खान के बीच करीब तीन घंटे मुलाकात चली और इस मुलाकात के बाद फवाद चौधरी ने दावा किया कि आर्मी चीफ ने इमरान का इस्तीफा नहीं मांगा है. विपक्ष ने दावा कर दिया है कि इमरान के विरोध में उन्हीं के बाइस सांसद भी हैं, इसलिए इस्तीफा दें. इमरान खान ने आज विदेशी साजिश वाली सस्पेंस भरी चिट्ठी कुछ करीबी नेताओं को दिखाई है. अब पाकिस्तान में इमरान खान इस्तीफा आगे देंगे तो कब देंगे? क्या ये सबकुछ अब इमरान खान नहीं सेना तय कर चुकी है? देखें दस्तक का ये एपिसोड.