बेरोजगारी दर के मुकाबले में चुनौतियां झेलते देश में आज दो बड़े फैसलों की खबर आई. थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए नई स्कीम अग्निपथ लॉन्च हुई. जहां सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए होगी. दूसरा बड़ा ऐलान खुद प्रधानमंत्री ने किया, कहा - देश में डेढ़ साल में केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख नौकरी दी जाएगी. मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान, मूसेवाला के बारे में बताते हैं, कि उनके माता-पिता सिद्धू मूसेवाला से गन कल्चर पर गाने लिखने मना करते थे. लेकिन जब भी कोई उसके बारे में कुछ कहता, तो वो बदला लेने के लिए गीत लिख देता और यही उसके फैंस को पसंद आया. उसके दिमाग ने उसी तरह से काम किया. और इसीलिए आज मूसेवाला का सारे गाने उसकी मौत से जुड़ रहे हैं, साथ मूसेवाला के गानों के पीछे भी एक गैंगवार की इनसाइड खुल रही है. देखें 10तक.