बेरोजगारों को रोजगार देने के सवाल पर सरकार और बीजेपी मुद्रा योजना का नाम लेकर खुद अपनी पीठ ठोंकती है, लेकिन-क्या सरकार को मालूम है कि मुद्रा योजना के नाम पर हजारों लोगों को ठगा भी जा रहा है. जी-ठगी. गणेश राम कुशवाहा छोटे किसान हैं. ठगों ने समझाया कि मुद्रा योजना के तहत 3 लाख का कर्ज मिलेगा, जिसके लिए इन्हें एक पर्ची कटानी होगी. महज 120 रुपए की. इन्होंने कटा ली अलबत्ता लोन आजतक नहीं मिला. आजतक ने कई ऐसे लोगों से बात की जिन्हें मुद्रा योजना के तहत कर्ज का ख्वाब दिखाकर चूना लगाया गया. देखिए मुद्रा योजना के नाम पर ठगी की यह लीला 10 तक में...