प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित की बातें हमेशा कीं. कृषि बिल पर किसानों की आशंकाओं को दूर करने के लिए सरकार अब तक पांच बार बात कर चुकी है. छठी बार बातचीत करने के लिए बुधवार का दिन मुकर्रर भी हो चुका है.लेकिन किसानों ने अपने आंदोलन का सबसे बड़ा दांव चल दिया- भारत बंद का. मंगलवार को भारत बंद है. ये बंद किसानों ने बुलाया है ये बताने के लिए कि कृषि कानून उनके खिलाफ है और इसके रद्द होने तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. लेकिन आंदोलन के भारत बंद में विपक्षी दल भी कूद पड़े हैं. कल के भारत बंद का समर्थन जिन दलों ने किया है उनकी अलग-अलग राज्यों में सरकार भी है. उन्होंने किसानों का समर्थन भले ही किया है लेकिन उन पर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की भी जिम्मेदारी भी है. अब सवाल है कि क्या इस भारत बंद पर राजनीतिक महाभारत शुरु हो गया है? देखें दस्तक, चित्रा त्रिपाठी और सईद अंसारी के साथ.