पंजाब कांग्रेस जारी विवाद के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है. सिद्धू के साथ ही 4 अन्य को कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया है. जिनमें पवन गोयल, सुखविंदर सिंह, संगत सिंह और कुलजीत नागरा के नाम शामिल है. आपकों बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह किसी भी कीमत पर सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनते नहीं देखना चाहते है. इसे रोकने के लिए उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा से हाथ मिला लिया था. सिद्धू की ताजपोशी रोकने के लिए पंजाब में कांग्रेस सांसद भी उनके खिलाफ उतर चुके थे, लेकिन आलाकमान ने सभी ऐतराज को नजरअंदाज करते हुए सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंप दी. देखें वीडियो.
Amidst the ongoing controversy of the Punjab Congress, Navjot Singh Sidhu is named as President of the State Congress. Along with Sidhu, 4 others have been made working Congress President. Pawan Goyal, Sukhwinder Singh, Sangat Singh and Kuljit Nagra are included in this. Watch this video for other information.