Russia-Ukraine War: एक तरफ बदले की आग उठी और दूसरी तरफ से बदले में परमाणु बम फोड़ने की आशंका ने जन्म लिया है. रूस और यूक्रेन युद्ध के 37वें दिन विध्वंस और विनाश की उस आहट को दुनिया को जानना बेहद जरूरी है. अब क्या पता कब कुछ परमाणु बम गिरने लगें अगर ये विध्वंसवादी परिस्थितियां पैदा होने ही वाली हैं तो अब क्यों आखिर 37वें दिन जाकर रूस और यूक्रेन की लड़ाई में ऐसा क्या हुआ कि कहा जाने लगा, पुतिन परमाणु बम से बदला ले सकते हैं? जानने के लिए देखें दस्तक का ये एपिसोड.