आजतक के खास कार्यक्रम दस्तक का असर हुआ है. दस्तक में देश के तीन राज्यों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में चयन के बाद भी बेरोजगार छोड़ दिए नौजवानों का मुद्दा उठाया. खबर चलने के ठीक एक घंटे के भीतर राजस्थान की पूरी सरकार जाग गई. दो मंत्री दौड़ते हुए धरना देते बेरोजगार युवाओं के पास पहुंचे. आज तक की दस्तक देखकर एक घंटे बैठक करके बेरोजगारों को दस दिन के भीतर सारी समस्याओं का हल निकालने का लिखित भरोसा दिया. लेकिन सवाल बाकी है भरोसा मिला, नियुक्ति कब? देशद्रोह के अपराध और सरकार के विरोध में जो फर्क अदालतें बताती आई हैं, चर्चा उस पर भी जरूरी है. वहीं राजनीति की चक्की में आम आदमी कैसे पीसा जाता है, इसकी अगली दस्तक पश्चिम बंगाल से है. आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को दो साल पूरे हो गए हैं. ये वो योजना है जिसमें किसानों को तीन किश्त में एक साल के भीतर दो दो हजार रुपए करके कुल छह हजार रुपए दिए जाते हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. केंद्र की योजना की इस रकम से बंगाल के किसानों का डेटा तक टीएमसी सरकार ने नहीं दिया था, तो फिर कैसे किसानों पर ममता जागीं? देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.