Russia-Ukraine War: कोई भी बीमारी उसके लक्षणों से जानी जाती है. विश्व युद्ध का खतरा रूस और यूक्रेन की लड़ाई के आगाज से ही शुरू हो गया था. सभी को पता था कि असल लड़ाई पुतिन और बाइडेन के बीच है. यूक्रेन तो सिर्फ मोहरा भर है जिसने रूस और नाटो के बीच वर्चस्व की जंग को एक वजह दे दी लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध 50 दिन बाद अब अपने सबसे खतरनाक चरण में पहुंच गया है. विश्व युद्ध के सबसे बड़े खतरे बेहद करीब हैं और साफ-साफ देखे जा सकते हैं. इसीपर देखें दस्तक का ये एपीसोड.
On one hand Ukrainian army has claimed that due to missile attack Russian warship had sank but meanwhile on other hand Russian officials has claimed that warship Moskva sank due to a fire on board. Watch this episode of Dastak to know more.