राजस्थान सरकार पर बर्खास्त किए गए सचिन पायलट ने अपनी बगावत से जो दस्तक दी है, उसकी गूंज दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है. सचिन पायलट यूं तो उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जा चुके हैं लेकिन कांग्रेस का दरवाजा अभी बंद नहीं हुआ है. और लगता है कि पायलट खुद उसे खोले रखना चाहते हैं. सचिन पायलट के साथ मानेसर में रहे विधायक ने बताया कि कि इस संबंध में जतिन प्रसाद और दीपेंद्र हुड्डा जैसे लोग सोनिया गांधी से बातचीत कर रहे हैं. उससे पहले आज उनके तीसरे ट्वीट ने खलबली मचा दी जिसमें उन्होंने लिखा- राम-राम सा.