केरल में बकरीद को लेकर कोरोना नियमों में ढील देने का ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब.कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट स्वत संज्ञान लेकर सख्ती दिखा चुका है. बावजूद इसके जब केरल की सरकार पर इसका कोई असर नहीं हआ तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया. सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के बकरीद पर नियमों में ढील देने के फैसले पर जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने कहा कि ऐसे समय जब केरल में मेडिकल इमरजेंसी है. नियमों में छूट देने का सरकार का फैसला हैरान करने वाला है. राज्य सरकार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है । ऐसा लग रहा है कि इस गंभीर समय में सरकार लोगों को मौत के मुंह में धकलने की तैयारी कर रही है. देखें वीडियो.