शाहीन बाग में आज 67 दिन से आंदोलन जारी है. सुप्रीम कोर्ट के मध्यस्थ आज पहली बार शाहीन बाग पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थ साधना रामचंद्रन शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के बीच अदालत का हुकुमनामा पढ़ रही थीं. उऩके बाजू में खड़े थे वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े जिनकी मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट ने साधना रामचंद्रन को रखा है. दोनों आंदोलनकारियों के मंच पर चढ़ गए और रामचंद्रन ने उनका माइक अपने हाथ में उठा लिया. मध्यस्थों ने शुरु में ही साफ कर दिया कि वो सिर्फ बात करने आए हैं। और जो भी सहमति बनेगी उसपर अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट को ही करना है. देखें ये रिपोर्ट.