यहां इंसाफ नहीं मौत मिलती है. मथुरा में रहने वाली 20 बरस की राखी ने दो दिन पहले खुदकुशी कर ली. 8 मार्च को उसके माता-पिता की हत्या घर में घुसकर लूटेरों ने कर दी और हत्यारों को सजा दिलाने के लिए इलाके के थानेदार से लेकर एसपी डीएम, विधायक, मंत्री, सासंद, डिप्टी सीएम हर किसी से मिलने के बाद भी हत्यारों की फाइल नहीं खुली तो राखी ने खुदकुशी कर ली. दस तक में देखिए यूपी के एक परिवार की दर्दनाक कहानी...