गुजरात का ऐतिहासिक सोमनाथ बुधवार को जंग का मैदान बना, जब राहुल और मोदी दोनों लगभग एक ही वक्त वहां पहुंचे. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में दर्शन नहीं किए लेकिन चुनावी रैली से कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे. सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान राहुल गांधी के धर्म से जुड़ा विवाद भी खड़ा हुआ. 10 तक में बात बात-सोमनाथ मंदिर के साए में छिपी उस बस्ती की भी जो विकास के गुजरात मॉडल को मुंह चिढ़ा रही है...