किसान आंदोलन की चिंगारी सूबे दर सूबे सुलगती जा रही है. कर्जमाफी के जिस मुद्दे को उत्तर प्रदेश में हवा दी गई, वो अब कई राज्यों में उभार ले चुका है. आलम यह कि राजस्थान से लेकर पंजाब तक में आंदोलन शुरु हो गए हैं और अगर वक्त रहते किसानों के आंदोलन को नहीं थामा गया तो कब कहां हालात बिगड़ जाएं, कहा नहीं जा सकता.