एक तरफ है कोर्ट रूम, जहां से पाकिस्तान में इमरान खान को मिले बड़े झटके की खबर आप जानेंगे. इमरान खान जिनकी कुर्सी जानी तय हो गई है. 9 अप्रैल को अब फिर से इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना है. एक तरफ है वो वॉर रूम. जहां अभी कुछ ही देर पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बड़ा इंटरनेशनल झटका लगा है. मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपी पुतिन के कारण उनके देश रूस को यूएनएचआरसी से सस्पेंड कर दिया गया है. देखें दस्तक