फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के मामले में शुरु से मुंबई पुलिस को, उद्धव सरकार पर, बॉलीवुड की ड्रग्स कंपनी पर और बॉलीवुड के वंशवाद पर संगीन आरोप लगाए हैं. इस कड़ी में आज उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया जो आई तो मनाली से लेकिन हिल गई मुंबई. आखिर क्यों कंगना को मुंबई अब पीओके जैसी लगने लगी है. इसी बहाने कंगना किससे पंगा ले रही हैं. कंगना ने आरोप लगाया है कि उन्हें मुंबई न आने देने की धमकी दी गई है. कंगना ने ट्वीट करके यहां तक कह दिया है कि मुझे मुंबई में पीओके जैसा महसूस होने लगा है. देखिए ये रिपोर्ट.