रोहित सरदाना के साथ दस्तक में आज आप देखेंगे वो राजनीति जो नौकरी के नाम पर वोट तो मांगती है लेकिन नौकरी के लिए 22 साल तक इंतजार करा देती है. इसके साथ ही देखिये मौत देने वाले चाइनीज एप पर कैसे आपकी दी हुई दस्तक का असर हुआ है. दस्तक उस अव्यवस्था के खिलाफ भी जो जनता से सुरक्षित इलाज पाने का हक छीनती है.