राजनीति सिर्फ रोजगार देने के नाम पर बहाने ही नहीं बनाती बल्कि मजाक भी उड़ाती है. 13 रुपए 69 पैसे प्रतिदिन के यानी राउंड फिगर में कुल जमा 14 रुपए रोजाना, नौकरी मांगने वाले युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का ये मजाक झारखंड में हुआ. जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने रोजगार के लिए प्रोत्साहन राशि बताया है. दिन के दो कप चाय की कीमत देकर बेरोजगारी का मजाक उड़ाने वाली इस संवेदनहीन नीति पर 10तक में देखें ये रिपोर्ट.