लव जिहाद के खिलाफ अब यूपी में सरकार एक्शन में आ गई है. अब ऐसी करतूतों पर जिसमें धर्म छुपाकर और किसी लड़की का जबरन धर्मांतरण कराकर शादी करने की कोशिश की जाती थी, योगी सरकार की नजर है. ऐसी घटनाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है. उस अध्यादेश में लव जिहाद की कोई चर्चा नहीं है लेकिन उसके प्रावधान बता रहे हैं कि यूपी सरकार को प्यार से बैर नहीं है लेकिन लव जेहाद करने वालों की खैर भी नहीं है. योगी सरकार का ये अध्यादेश उस वक्त आया है जब कानपुर में लव जेहाद के 14 मामलों में एसआईटी की फाइनल रिपोर्ट आ गई. कानपुर पुलिस ने 14 ऐसे मामलों की जांच की थी, जिसमें लड़की के परिवारवालों ने लव जेहाद का आरोप लगाया था. हमारे सहयोगी कुमार अभिषेक ने लव जेहाद की SIT रिपोर्ट की पूरी जानकारी जुटाई है. उस रिपोर्ट देखकर आपको पता चलेगा कि लव जेहाद का सच क्या है. देखिए दस्तक, श्वेता सिंह के साथ.