भ्रष्टाचार की सड़क बनाने वालों की पोल किसी आदमी ने नहीं, बल्कि एक नारियल ने खोल दी है. ऐसी पोल खोली कि ईमानदारी की सड़क ढूंढते रह जाएंगे. एक तरफ बात होती है कि सड़क ऐसी बनाएंगे कि सात पुश्तें चलेंगी लेकिन सड़क नहीं टूटेगी. हकीकत में होता है गोलमाल. यूपी में एक सड़क बन रही थी, बननी थी साढ़े सात किमी. अब तक बनी थी सात सौ मीटर. सात सौ मीटर बनी सड़क का ही शुभारंभ करने के नाम पर बीजेपी की विधायक पहुंचीं. हाथ में नारियल लिया, सड़क पर नारियल फोड़ा लेकिन ये क्या, नारियल फूटा नहीं, सड़क फूट गई. गिट्टी उख़ड़ गई और करप्शन बाहर आ गया. देखें दस्तक.
The inauguration ceremony of an under-construction road in UP's Bijnor district went horribly wrong, turning into a major embarrassment for the BJP MLA who had been invited to do the honours, when the coconut-cracking ritual left the drupe intact but broke the road instead.