अब तक माफिया जेल भेजा जाता रहा है, माफिया का एनकाउंटर हुआ है लेकिन संभव है कि पहली बार माफिया अपराधी की जमीन पर बुलडोजर चलाकर, अवैध कब्जा हटाकर उस पर गरीबों के लिए घर बनाकर एक तय वक्त में गरीबों को घर की चाबी भी दे दी गई. देखिए 10तक.