हमारे देश में पांच साल में सरकारों को दोबारा चुनने का मौका मिल जाता है, तय वक्त में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सब शपथ भी ले लेते हैं. लेकिन यहां उत्तर प्रदेश में हजारों युवाओं को सब इंस्पेक्टर की भर्ती में आवेदन के पांच साल बाद भी ट्रेनिंग लेने के बावजूद ना तो नियुक्ति मिल पाई है और ना ही सैलरी. ये नौजवानों ने सब इंस्पेक्टर बनने के लिए 2016 में आवेदन दिया था, 2018 में चयनित हुए और 2019 में सब इंस्पेक्टर बनने की ट्रेनिंग भी ले ली, लेकिन अब 2021 के छह महीने बीतने जा रहे हैं लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं मिली. देखें दस्तक.
In our country, the governments get a chance to be re-elected in five years but here in Uttar Pradesh, despite five years of applying for the recruitment of sub-inspector, completing the training, thousands of youth have neither got appointment nor salary yet. These youth had applied for Sub-inspector in 2016, got selected in 2018, and also imparted training for the same in 2019, but still seeking the appointment. Watch this episode of Dastak.