उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है. चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस कुदरती हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने करीब 170 लोगों के लापता होने की बातें कह रहा है. चमोली में हादसे के बाद रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. विजिबिलिटी और मौसम की वजह से इसमें दिक्कतें आ रही हैं. रेस्क्यू के काम में NDRF, SDRF, ITBP के साथ अब एयरफोर्स भी जुड़ गया है. भारतीय वायुसेना का C130J सुपर हरक्यूलिस विमान देहरादून पहुंच गया है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद कंट्रोल रूम से पूरे रेस्क्यू का मॉनिटर कर रहे हैं. देखें दस्तक, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.