भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को चुना है. 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सत्ता में वापसी कर रही है. रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. वे एबीवीपी से लेकर पार्षद और अब विधायक तक का सफर तय कर चुकी हैं. उनके चयन से बीजेपी ने महिला नेतृत्व और वैश्य समाज को साधने का प्रयास किया है. कल रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.