बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. आयकर विभाग ने लालू परिवार की 10 संपत्तियां जब्त कर ली है. इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव और लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई को बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बदले की कार्रवाई बताया है. उधर, नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का ऐलान किया है. ऐसे में नीतीश-लालू गठबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. देखिए 10तक में खास पेशकश...