बसंत का सीजन सबसे खुशनुमा सीजन में से एक होता है. वसंत पंचमी से इसकी शुरुआत होती है जिस दिन लोग पीले वस्त्र पहन कर सरस्वती की पूजा करते हैं, बुद्धि मांगते हैं. देवी पूजन के दिन नारियों के अपमान की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से सामने आई है. जहां पर एक महिला को जो गर्भवती थी. उसके कंधे पर बच्चे को बैठाकर जुलूस निकाला गया. गुना के मामले में पुलिस का रवैय्या सवालों मे हैं क्योंकि 9 फरवरी को जब महिला के साथ बदसलूकी हुई तो पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी ससुरालवालों को जमानत दे दी. जब ये मामला सोशल मीडिया से होता हुआ चौतरफा चर्चा का विषय बन गया, तब पुलिस ने बारीकी से इस मामले की दोबारा जांच शुरू की और अब कठोर कार्रवाई करने जा रही है. वहीं बंगाल के चुनाव में जनता के मुद्दों पर भक्ति की शक्ति हावी है. आज की तीसरी दस्तक वैक्सीन पर सस्ती राजनीति के खिलाफ है, जो देश की वैक्सीन डिप्लोमेसी को मुश्किल में डाल सकती है. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.