उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां भूख के कारण एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि महिला की मौत के पीछे सिस्टम को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सकीना 5 दिन से बीमार चल रही थी. ऐसे में महिला के पति सरकारी वितरण केंद्र से राशन लेने गए. आरोप है कि यहां उन्हें राशन नहीं दिया गया. आरोप है कि राशन देने वाले दुकानदार ने महिला की गैरमौजूदगी में राशन देने से इनकार कर दिया. दुकानदार ने कहा कि महिला के फिंगरप्रिंट लेने के बाद ही राशन दिया जाएगा.